पत्रकारों को घोषित करें कोरोना योद्धा : सांसद कौशल किशोर
लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मीडियाकर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग की है। कौशल किशोर लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं। उन्होंने कोरोना की कवरेज करने वाले पत्रकारों का पचास लाख का बीमा करने का भी आग्रह किया है। उन्होंने अपने पत्र में आगरा के दिवंगत पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ का उदाहरण देने के साथ साथ अन्य विभागों का उदाहरण देते हुए पत्रकारों के हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि लंबे समय से पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करने के लिए मांग की जा रही है। कांग्रेस, सामजवादी पार्टी समेत अन्य दल पहले ही इस बाबत मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी के नेता भी इस मांग के पक्ष में आ गए हैं।